राजनाथ बोले- सीमा पार भी नहीं बच पाएंगे आतंकवादी, बालाकोट एयरस्ट्राइक से कर चुके हैं साबित


नई दिल्ली. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत के खिलाफ षडयंत्र रचने वाले आतंकवादी सीमा पार भी सुरक्षित नहीं हैं। हमारे सेना के पास उन्हें घर में घुसकर मारने की क्षमता है। बालाकोट एयरस्ट्राइक इसका उदाहरण है। सिंह ने कहा कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए भारत के रूख में बदलाव आ चुका है। देश की रक्षा के लिए सीमा पार करने में भी हम नहीं हिचकेंगे। वह दिल्ली में आयोजित सेंटर फॉर एयर स्टडीज कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने ट्वीट करके बालाकोट एयरस्ट्राइक को अंजाम देने वाले जाबाजों को बधाई दी है। 
 









Rajnath Singh
 

@rajnathsingh



 




 

Addressed a seminar organised by the Centre for Air Power Studies in New Delhi today. It gave me a great pleasure to be amongst the larger fraternity of the armed forces and particularly the air warriors who were part of the planning & execution process of the Balakot operation.





Twitter पर छबि देखेंTwitter पर छबि देखेंTwitter पर छबि देखेंTwitter पर छबि देखें









 


92 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं


 






 



 





वहीं वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा कि एक साल पहले सरकार ने नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान के भीतर आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों पर हमला करने का कठोर और साहसिक निर्णय लिया था। भारतीय वायुसेना ने अपने सभी लक्ष्यों को सफलतापूर्वक हासिल किया। यह साहसिक कदम है।


सीडीएस रावत बोले- राजनैतिक नेतृत्व के कठोर निर्णय से मिलता है हौसला
चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत ने कहा कि प्रभावी सैन्य नेतृत्व और राजनैतिक नेतृत्व के कठोर निर्णय से जवानों को हौसला मिलता है। इसकी बानगी कारगिल, उरी और पुलवामा हमले के बाद देखने को मिली। आगे कहा कि, बालाकोट एयर स्ट्राइक का संदेश बहुत स्पष्ट था कि हमारे लोगों पर जिस तरह का छद्म युद्ध चल रहा है उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 


Popular posts
सुसाइड / बेटा चाय लेकर पहुंचा तो पिता फंदे पर झूल रहे थे, रात में शादी समारोह में शामिल होकर लौटा था
भोपाल स्टेशन हादसा / घायलों में 5 लोग रिश्तेदार, चश्मदीद बोली- "मेरे सामने ही बहन मलबे में दब गई, अल्लाह का शुक्र है- जान बच गई"
घूस का बंटवारा: गिरफ्तार प्रशिक्षु एसीएफ की डायरी से खुलासा; मुख्य वन संरक्षक को 50 हजार, एसडीओ काे दिए 1 लाख रुपए
कानून मंत्री रविशंकर का कांग्रेस से सवाल- जब सोनिया गांधी कहती हैं कि इस पार या उस पार तो ये कौन सा राजधर्म है
Image
शहर में पहली बार इतने अवैध हथियार पकड़े, अंतरराज्यीय सप्लायर मुकेश साेलंकी सहित 7 गिरफ्तार
Image